पहले प्यार का पहला गम
पहली बार मैं है ऑंखें नम
पहला है तन्हाई का यह मौसम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
हमने थे देखे साथ जो मिलके सपने रूठ गए
सारे खिलोने कांच के निकले चन से टूट गए
अब हम है तन्हाई है एक उदासी छाई है
धडकन भी है जैसे मद्धम मद्धम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
तुम जो नहीं तो दुनिया हमको अच्छी नहीं लगाती
तुम जो बही तो बात कोई हो सच्ची नहीं लगाती
हमने दिल को समझाया
सौ बातों से बहलाया
लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम
No comments:
Post a Comment
हर गडी बदल रही रूप जिन्दगी...